Patwari Exam Syllabus for Chhattisgarh State
Syllabus for Chhattisgarh Patwari Exam 2016
CG Patwari exam syllabus, Papers & Exam Pattern
Chhattisgarh Patwari Exam Syllabus – Recently Chhattisgarh State Revenue Department has declared the Patwari vacancy details about 1085 posts are vacant and Patwari Recruitment Notice 2016-17 for filling the about 1085 Patwari posts in all districts Balod, Baloda Bazar, Balrampur, Bastar, Bemetara, Bijapur, Bilaspur, Dantewada, Dhamtari, Durg, Gariaband, Janjgir-Champa, Jashpur, Kabirdham, Kanker, Kondagaon, Koirba, Koriya, Mahasamund, Mungeli, Narayanpur, Raigarh, Raipur, Rajnandgaon, Sukma, Surajpur and Surguja of Chhattisgarh has already published. If you are appearing the Patwari Recruitment Exam and you are searching the CG Patwari Exam Papers, Chhattisgarh Patwari Exam syllabus, CG Patwari Exam 2014 Exam Papers, Chhattisgarh Patwari Exam 2016 Model Papers, Study material for Patwari Exam etc. You will keep touch with us for details.
Chhattisgarh Patwari Syllabus 2016 and Exam Pattern – Aspirants who want to build thier career as Patwari in Chhattisgarh are searching Patwari Syllabus 2016 for preparation of Patwari Exam 2016. Chhattisgarh Rajasva Vibhag thorugh CGVYAPAM is going to conduct Chhattisgarh Patwari Exam on 8th Jan 2017 in all the districts of Chhattisgarh. Many aspirants comments on this website like Patwari exam syllabus in Hindi pdf, Patwari Exam Syllabus pdf, download Chhattisgarh Patwari Syllabus 2016, Patwari Bharti Exam pattern, Chhattisgarh Patwari Syllabus. Therefore, we are providing Patwari Syllabus 2016, Patwari Model Papers including previous years old papers and exam pattern which will be useful to you to crack the CG Patwari Exam 2017.
So many peoples searching Patwari syllabus pdf form, Patwari syllabus in Hindi, download Patwari syllabus, syllabus for Patwari exam, Patwari exam books, Patwari exam syllabus in Hindi, Patwari exam syllabus in pdf form etc.
The Syllabus for Chhattisgarh Patwari Exam 2016 – The Chhattisgarh Patwari Exam consist of the following subjects –
छत्तीसगढ़ पटवारी भर्ती परीक्षा पाठ्यक्रम
भाग – क कंप्यूटर संबंधी सामान्य ज्ञान
(१) कंप्यूटर का उपयोग – कंप्यूटर का उपयोग कहाँ कहाँ एवं किसलिए किया जाता है इसकी सामान्य जानकारी
(२) कंप्यूटर के प्रमुख भाग – सी पी यु, इनपुट डिवाइस,आउटपुट डिवाइस इत्यादि की सामान्य जानकारी
(३) प्रिंटर के प्रकार – इंकजेट, लेसरजेट एवं अन्य प्रकार के प्रिंटर
(४) ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम – MS-DOS, कमर्शियल एवं ओपन सोर्स,ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम
(५) कार्यालय के उपयोग के लायक सामान्य माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के अन्तर्गत वर्ड, एक्सेल एवं पावर पॉइंट की जानकारी
(६) इन्टरनेट के उपयोग – ईमेल, डॉक्यूमेंट सर्चिंग,वेबसाइट सर्फिंग विभिन्न सरकारी विभागों की वेबसाइट की सामान्य जानकारी
(७) एंटीवायरस के उपयोग – कंप्यूटर वायरस से होने वाले नुकसान एवं कंप्यूटर वायरस की जानकारी
(८) मल्टीमीडिया के उपयोग – ऑडियो, वीडियो एवं टेक्स्ट का उपयोग करने की सामान्य जानकारी
(९) सीडी / डी वही डी से सम्बंधित सामान्य जानकारी
(१०) गूगल, अलविस्टा, यू ट्यूब की सामान्य जानकारी – सर्च इंजन से सम्बंधित वांछित जानकारी कैसे प्राप्त की जाये इसकी सामान्य जानकारी
भाग ख – हिंदी व्याकरण सहित
(१) स्वर, व्यंजन, वर्तनी
(२) लिंग,वचन, काल
(३) संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, क्रिया विशेषण, कारक
(४) समास रचना एवं प्रकार
(५) संधि – स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि
(६) रस व अलंकार, दोहा, छंद, सोरठा
(७) व्याकरणिक अशुद्धियाँ
(८) शब्द रचना – उपसर्ग एवं प्रत्यय
(९) शब्द प्रकार, तत्सम, तदभव, देशज, विदेशी
(१०) पयारयवाची, विलोमार्थी, अनेकार्थी शब्द, अनेक शब्दों या वाक्यांश के लिए एक शब्द
(११) मुहावरे एवं लोकोतियां
अंग्रेजी व्याकरण सहित
UNIT-1 – ENGLISH GRAMMAR –
(1) Number, Gender, Articles
(2) Pronoun, Adjectives, Verb, Adverb
(3) Use of some important Conjunctions
(4) Use of some important preposition
UNIT-2 TRANSFORMATION OF SENTENCES –
(1) Active/ Passive Voice
(2) Direct/ Indirect Narration
UNIT-3 VOCABULARY –
(1) Synonyms/ Antonyms
(2) One word substitution
(3) Spellings
(4) Proverb, Idioms and phrases
गणित
इकाई – १
( १) प्राकृतिक/ पूर्ण/ पूर्णांक /परिमेय/अपरिमेय/वास्तविक संख्याओं पर आधारित संक्रियाएँ
(२) संख्याओं का वर्ग, घन, गुणनखंड, वर्गमूल, घनमूल एवं घातांक नियम
(३) महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्त्य
(४) भिन्न संख्या एवम उनकी संक्रिया
(५) औसत, चाल, समय, दूरी
इकाई – २
बीजगणित – बीजगणित के मुलभुत नियम एवं संक्रियाएँ
एक चर एवम दो चर वाले रैखिक / युगपत समीकरण
औसत, चाल, समय, दूरी
इकाई – ३
अनुपात – समानुपात
प्रतिशत , क्रय/विक्रय मूल्य, लाभ और हानि
साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
इकाई – ४
रेखा एवं कोण
त्रिभुज, चतुर्भुज, वृत्त
गोला, बेलन, शंकु, घन, घनाभ
भाग ग
(अ) सामान्य मानसिक योग्यता –
तर्क करना,सम्बन्ध देखना , अनलॉजी, आंकिक योग्यता आदि
विषमता को पहचानना, आंकिक श्रेणी,अक्षर श्रेणी,अक्षर अंक और चित्रों द्वारा सम्बन्ध देखना, सांकेतिक भाषा, छुपे हुए चित्र,वर्ग एवं अंक,गणितीय संक्रियाएं चित्रों का मिलान , विभिन्न प्रकार पैटर्न आदि -आदि
(ब) सामान्य ज्ञान –
(१) भारतीय राजनैतिक व्यवस्था एवम संविधान – मुख्य संवैधानिक प्रावधान, मौलिक कर्तव्य एवं अधिकार, सुचना का अधिकार, सांस्कृतिक, राष्ट्रीय प्रतिक, राष्ट्रीय व्यक्तित्व, लोकतंत्र एवं चुनाव लोकसभा, राज्य सभा Questions based on Constitution for Chhattisgarh Patwari Exam
(२) भारतीय इतिहास एवं राष्ट्रीय आंदोलन – भारतीय सभ्यता एवं सांस्कृतिक, ऐतिहासिक घटनाएं (छत्तीसगढ़ बोर्ड के कक्षा १०वीं तक के पाठ्यक्रम स्तर तक), भारतीय स्वतंत्रता का इतिहास १८५७ से १९४७ तक तथा १९४७ के बाद का घटनाक्रम
(३) भूगोल – छत्तीसगढ़ बोर्ड के कक्षा १०वीं तक के पाठ्यक्रम स्तर तक सामान्य भूगोल, भारत एवं विश्व का भूगोल
(४) भारतीय अर्थ व्यवस्था – सामाजिक एवं आर्थिक विकास,जनसँख्या परिप्रेक्ष्य, सकल राष्ट्रीय उत्पादन और प्रति व्यक्ति आय,पंचवर्षीय योजनाएं,कृषि एवं ग्रामीण विकास, औधोगिक विकास, भारतीय अर्थव्यवस्था, बैंक प्रणाली, वर्तमान आर्थिक घटनाक्रम (छत्तीसगढ़ बोर्ड के कक्षा १०वीं तक के पाठ्यक्रम स्तर तक)
(५) सामान्य विज्ञानं – छत्तीसगढ़ बोर्ड के कक्षा १०वीं तक के पाठ्यक्रम स्तर तक भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीव एवं वनस्पति विज्ञानं से सम्बंधित मुलभुत जानकारी
(स) समसामयिक घटनाक्रम खेलकूद, देश विदेश
(द) छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी – छत्तीसगढ़ का इतिहास,भूगोल, राजनैतिक व्यवस्था,अर्थव्यवस्था शासकीय योजनाएं, पुरुस्कार-सम्मान, परंपराएं लोकगीत- संगीत,महत्वपूर्ण व्यक्तिव एवं छत्तीसगढ़ से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण विषय