Physical Standards for Maharashtra Police Bharti 2019 –
Men –
Height – 165 cms
Chest – 79 – 84 cms
Women –
Height – 155 cms
Physical Test for Maha Police Bharti 2019 –
For Men –
1600 mtr Race
100 mtrs. race
Iron Ball Throwing
Long Jump
10 Pull Ups
For Women –
800 km Race
100 mtrs. Race
Iron Ball Throwing ( 4 Kgs)
Long Jump
महाराष्ट्र पुलिस में कांस्टेबल पद की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को कठिन शारीरिक क्षमता परीक्षण के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था . इसलिए अब शासन ने पुलिस भर्ती के लिए दौड. की दूरी कम कर दी गई है. अब पुरुषों को 5 किमी की बजाय 1600 मीटर तथा महिलाओं को 800 मीटर की दूरी तय करनी होगी.
परिक्षण के दौरान पुरुष उम्मीदवार को दौड. के पूरे 20 अंक पाने के लिए 1600 मीटर की दूरी 4 मिनट 50 सेकेंड तथा महिलाओं को 800 मीटर की दूरी 2 मिनट 30 सेकेंड से कम समय में तय करनी होगी. इसके अलावा गोलाफेंक, लंबी कूद, डंड बैठक व 100 मीटर तेज दौड. आदि के 20-20 अंक होंगे. उम्मीदवार को कम से कम 10 डंड बैठक लगाने होंगे , परंतु पूरे 20 अंक पाने के लिए 100 मीटर की दूरी 12 सेकेंड में तय करनी होगी. यह सभी शर्तें महिलाओं के लिए भी लागू हैं.