9 दिसंबर 2017 को आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा के प्रथम पाली में पूछे गए प्रश्न
1 छिंदवाड़ा जिले में कौन सी जनजाति पाई जाती है – भारिया
2 बेतवा नदी कौनसी नदी में मिलती है – यमुना
3 हलाली परियोजना कौनसी नदी पर है – बेतवा नदी
4 ट्रांजिस्टर कौन से जनरेशन का कंप्यूटर है – सेकंड जनरेशन
5 कौन सी नदी तीन राज्यों से होकर गुजरती है – सोन नदी
6 राष्ट्रपति ज्ञानी जेल सिंह की समाधी कहाँ पर है – एकता स्थल
7 दिल्ली में किसके शासनकाल में मोहम्मद गौरी ने दिल्ली पर आक्रमण किया था – पृथ्वीराज चौहान
8 किस मुग़ल शासक ने भारत में ईसाइयों को धर्म प्रचार करने की अनुमति दी थी –
9 दिल्ली में स्थित सफदरगंज के मकबरे का निर्माण कब हुआ था – 1754
10 सन 2011 की जनगणना के अनुसार प्रति हजार पुरुषो पर महिलाओ की संख्या का लिंगानुपात है – 936 /943
11 उदयगिरि की गुफाएं किस राज्य में है – मध्य प्रदेश
12 मध्य प्रदेश के प्रथम मुखयमंत्रि कौन थे – पंडित रविशंकर शुक्ल
13 भारत के वर्तमान में परिवहन मंत्री कौन है – श्री नितिन गडकरी
14 काष्ठ विज्ञानं प्रोधोगिकी संस्थान कहाँ है – बेंगलुरु
15 राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है – 29 अगस्त
16 प्रधानमंत्री आवास योजना में सं 2019 में कितने आवास बनाये जाने का लक्ष्य रखा गया है –
17 विक्टोरिया मेमोरियल कहाँ स्थित है – कलकत्ता
18 अशोक चक्र में कितनी तीलियाँ होती है – 24
19 देवासुर में कौन सा समास है –
20 देवर्षि शब्द में कौन सी संधि है – गुण संधि
21 मध्य प्रदेश में निम्न में से कौन सा जिला सबसे ज्यादा शिक्षित है – जबलपुर
22 किस राज्य में सबसे पहले GST लागू किया गया –
23 वर्तमान में नियंत्रक और महा लेखा परीक्षक CAG कौन है –
24 कंप्यूटर में फंक्शन की F2 का प्रयोग किस लिए किया जाता है – rename
25 माउस कौन सा डिवाइस है – इनपुट डिवाइस
26 बालिका समृद्धि योजना कब लागू की गई थी –
27 पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है –
28 ग्राम सभा की बैठक कौन बुलाता है –
29 फसल बीमा योजना किस कंपनी की सहायता से चलाई जा रही है – भारतीय कृषि बीमा कंपनी AIC
30 IAY किससे सम्बंधित है – ग्रह
यदि आप भी मध्य प्रदेश की पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल हुए है या होने वाले है तो परीक्षा में पूछे गए प्रश्न हमें patwariexam @rediff.com पर ईमेल कर सकते है साथ में आपका पूरा नाम, पता और फोटो अवश्य भेजें हम उसे इस वेबसाइट पर आपके नाम के साथ प्रकाशित करेंगे