Rajasthan ka Bhugol for Rajasthan Patwari Exam
राजस्थान पटवारी परीक्षा हेतु उपयोगी राजस्थान भूगोल पर आधारित प्रश्न
1 राजस्थान का एक मात्र प्यालेनुमा आकार वाला जिला
(a ) भीलवाड़ा (b) जयपुर (c) सीकर (d) अजमेर
उत्तर (c)
2 कर्क रेखा राजस्थान के किस जिले से होकर गुजरती है
(a ) भीलवाड़ा (b) बांसवाड़ा (c) सीकर (d) अजमेर
उत्तर (b)
3 राजस्थान का खजुराहो किसे कहते है
(a ) किराडू (b) अलवर (c)भंडदेवरा (d) अजमेर
उत्तर (a )
4 निम्न में से किसे गेटवे ऑफ़ राजस्थान के नाम से जाना जाता है
(a ) गंगानगर (b) भरतपुर (c) सीकर (d) अजमेर
उत्तर (b)
5 कौन सी झील उदयपुर में नहीं है
(a ) फतेहसागर (b) जयसमंद (c) पिछोला (d) आनासागर
उत्तर (d )
6 स्वरुप सागर झील कहाँ स्थित है
(a ) उदयपुर (b) जयपुर (c) आमेर (d) अलवर
उत्तर (a )
7 सन सिटी ऑफ़ राजस्थान के नाम से जाने जाना वाला शहर कौन सा है
(a ) भीलवाड़ा (b) जोधपुर (c) सीकर (d) अजमेर
उत्तर (b)
8 राजस्थान में सबसे कम जनसँख्या घनत्व वाला जिला है
(a ) गंगानगर (b) भरतपुर (c) जैसलमेर (d) अजमेर
उत्तर (c)
9 राजस्थान का राज्य वृक्ष है
(a )खेजड़ी (b)रोहिड़ा (c) सागवान (d) बबुल
उत्तर (a)
10 भारत में चाँदी के उत्पादन में अत्यधिक योगदान किस राज्य का है
(a )मध्य प्रदेश (b) महाराष्ट्र (c) बिहार (d) राजस्थान
उत्तर (d)
11 भारत में सर्वश्रेष्ठ संगमरमर कहाँ मिलता है
(a )मकराना (b) मन्दसौर (c) ग्वालियर (d) राजसमन्द
उत्तर (a)
12 राजस्थान में हीरे की खान कहाँ पर है
(a ) केसरपुरा (b) मकराना (c) दादिया (d) लागुमन
उत्तर (a)
13 भारत में राजस्थान का जिप्सम उत्पादन में कौन सा स्थान है
(a ) प्रथम (b) दूसरा (c) तीसरा (d) चौथा
उत्तर (a)
14 राजस्थान में किस मिटटी का क्षेत्र सर्वाधिक है
(a )लाल (b) काली (c) कछारी (d) रेतीली
उत्तर (d )
15 राजस्थान में सर्वाधिक गर्म जिला है
(a ) बीकानेर (b) जैसमेर (c) चुरू (d) अलवर
उत्तर (c)