Jalgaon Talathi Study Material

Jalgaon Talathi & Clerk Bharti 2019 – Study Material 

Jalgaon Talathi & Clerk Bharti 2019 के लिए कुछ संभावित प्रश्न

 

Jalgaon Talathi and Clerk Bharti हेतु talathi.co.in team ने कुछ संभावित प्रश्न तैयार किये है जो Talathi Exam के लिए उपयोग में आएंगे कुछ website talathi.co.in से material की नक़ल कर रहे है उन्हें सलाह दी जाती है क़ि वे नक़ल न करें
1 जलगांव जिले में कुल 15 तहसील हैं
2 जलगांव जिले की तहसीलों के नाम इस प्रकार हैं जलगांव, चालीसगांव, भुसावल, जामनेर, चोपड़ा, रावेर, पाचोरा, अमलनेर, यावल, परोला, धरनगांव, एरंडोल, मुक्ताईनगर, भादगांव, बोडवड
3 जलगांव जिले को 1960 के पहले पूर्व खानदेश के नाम से जाना जाता था
4 जलगांव जिले को मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले की सीमा लगी है
5 जलगांव जिले को महाराष्ट्र के बुलढाना, जालना, औरंगाबाद, नाशिक और धुले जिले की सीमा लगी है
6 जलगांव जिले का कुल क्षेत्रफल 11,765 वर्ग किलोमीटर है
7 जलगांव जिले की मुख्य फसल केला है इसके अलावा जिले में कपास, गेहूं, मूंगफली आदि की फसल भी होती है
8 सन 1936 में अखिल भारतीय कांग्रेस की सभा जलगांव जिले के यावल तहसील के फैजपुर नामक जगह पर हुई थी
9 मधुकर सहकारी शक्कर कारखाना जलगांव जिले के यावल तहसील के जिवरामनगर फैजपुर में है
10 बेलगंगा सहकारी शक्कर कारखाना जलगांव जिले के चालीसगांव तहसील के भोरास में है
11 वसंत सहकारी शक्कर कारखाना जलगांव जिले के एरंडोल तहसील के कसौदा (Kasoda)में है
12 संत मुक्ति शक्कर कारखाना जलगांव जिले के मुक्ताईनगर तहसील के Ghodasgaon में है
13 चोपड़ा शेतकरी शक्कर कारखाना जलगांव जिले के चोपड़ा तहसील में है
14 जामनेर तालुका शक्कर कारखाना जलगांव जिले के जामनेर तहसील के गोंड़खेल में है
15 विवेक पाटिल शक्कर कारखाना जलगांव तहसील में है
16 जलगांव जिले में 11 विधान सभा है जिनके नाम Chopda, Raver, Bhusawal, Jalgaon City, Jalgaon Rural, Amalner, Erandol, Chalisgaon, Pachora, Jamner and Muktainagar है
17 जलगांव जिले में 2 लोक सभा Raver and Jalgaon है
18 जलगांव जिला महाराष्ट्र का एक ऐसा जिला है जिसमे सबसे ज्यादा 13 नगर परिषद् है
19 जलगांव तापी नदी के किनारे बसा है
20 तापी नदी की लंबाई 724 किलोमीटर है जिसमे से 208 किलोमीटर महाराष्ट्र में है
21 गिराना नदी जलगांव जिले की दूसरी प्रमुख नदी है
21 जलगांव में North Maharashtra University की स्थापना 15 अगस्त 1989 में हुई
22 भारतीय गणितज्ञ आर्यभट्ट ने “लीलावती” किताब जलगांव जिले के एरंडोल तहसील के पदमालय क्षेत्र में लिखी थी
23 पदमालय क्षेत्र लार्ड गणपति और हनुमान के मंदिर के लिए प्रसिद्द है
24 जलगांव जिले के भुसावल तहसील में Thermal power plant है
25 Zonal Training Center for Railway Staff जलगांव जिले के भुसावल तहसील में है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *